जिलाधिकारी के आदेश पर 07 नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये
जनपद में 121 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित
रायबरेली
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जिलाधिकारी हार्षिता माथुर के आदेशानुसार जनपद रायबरेली में विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार खाद्य विभाग के 32, पीसीएफ के 55, पीसीयू के 19 एवं भारतीय खाद्य निगम के 08 कुल 114 गेहूँ क्रय केन्द्रों को खोले जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा इसी क्रम में क्रय एजेन्सी मण्डी परिषद एवं नैफेड से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार 07 नये गेहूँ क्रय केन्द्रों को खोले जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि जनपद में विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 121 गेहूँ क्रय केन्द्रों पर गेहूँ खरीद से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से पूर्ण कराते शासनादेशानुसार/नियमानुसार समस्त कार्यवाही ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-असगर अली (महराजगंज)
+ There are no comments
Add yours