किशुनखेड़ा खीरो निवासी युवक की पंजाब में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत।
शव गांव पहुँचते गांव में मातम।
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव किशुनखेड़ा का निवासी एक युवक पंजाब प्रांत के मलेर कोटला में शनिवार को सुबह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। ड्यूटी पर जाते समय रास्ते में आमने सामने दो बाईकों में जोरदार टक्कर होने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द दिया। रविवार को सुबह शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। मृतक युवक की दो माह बाद शादी होनी थी।
मृतक के परिजनों के अनुसार किशुनखेड़ा निवासी अरुण द्विवेदी (23) पुत्र रामबाबू द्विवेदी पंजाब प्रांत के मलेर कोटला में प्राइवेट नौकरी करता था। शनिवार को सुबह वह बाइक द्वारा अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में दूसरे बाइक सवार युवक ने तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। रविवार को सुबह शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।
परिजन बिलखते हुए बार यही कह रहे थे कि बेटे की शादी के अरमानों पर पानी फिर गया। सिर पर सेहरा सजने से पहले ही उसकी अर्थी देखनी पड़ रही है।इस घटना से मृतक की मां सुनीता द्विवेदी, पिता रामबाबू द्विवेदी, भाई तरुण द्विवेदी, बहन आराधना द्विवेदी, भाभी पारुल द्विवेदी सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को शनिवार को ही दे दी गई थी। स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours