KKR फिर बनेगी चैंपियन, जीत सकती है आईपीएल 2024 की ट्रॉफी, जानिए कैसे बन रहा संयोग?
आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में कोलकाता की टीम दूसरे नंबर पर है. इस टीम का अब तक का खेल इसे खिताबी जीत का बड़ा दावेदार बनाए हैं. और, अब तो इसके जीतने के संयोग भी बनते दिख रहे हैं. ये संयोग कोलकाता के मुंबई के खिलाफ मैच के बाद बनता दिखा है.
क्रिकेट में किस्मत का कनेक्शन बहुत जरूरी है. और, किस्मत की गाड़ी अभी लगता है KKR के साथ है. तभी तो इस टीम के फिर से चैंपियन बनने के संकेत मिलने लगे हैं. उसके IPL 2024 की ट्रॉफी जीतने के संयोग बनते दिख रहे हैं. वैसे ये संयोग बना कब? तो ऐसा हुआ मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसके मुकाबले के बाद. दरअसल, मुंबई के खिलाफ मुकाबले को KKR ने 24 रन से जीता और इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में उसने अपनी स्थिति को मजबूत किया. लेकिन, इसके साथ ही KKR ने वो बड़ी कामयाबी भी हासिल की, जिसके दम पर ये कहा जा सकता है आईपीएल 2024 में इतिहास खुद को दोहराता दिख सकता है.
मतलब शाहरुख खान की टीम एक बार फिर से चैंपियन बन सकती है.
अब सवाल है कि वो कामयाबी KKR की आखिर कौन सी रही, जिसके दम पर उसके फिर से आईपीएल चैंपियन बनने की सुगबुगाहट तेज बढ़ गई है. तो उसका वास्ता उस मैदान से है, जहां KKR ने मुंबई को हराया. 3 मई को खेले मुकाबले में KKR ने मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में हराया. ऐसा 2012 के बाद हुआ जब इस मैदान पर KKR जीती है. और, जब आखिरी बार जीती थी तो आईपीएल चैंपियन भी बनी थी.
2012 की तरह वानखेड़े पर जीते, अब चेन्नई में फाइनल जीतेंगे!
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2012 की चैंपियन रही थी. तब उसने चेन्नई में खेला फाइनल जीता था. अब आईपीएल 2024 में भी काफी सारी चीजें कॉमन हैं. इसमें वानखेड़े पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत तो हो ही गई. इसके अलावा एक और बात ये कि इस बार भी आईपीएल का फाइनल चेन्नई में ही खेला जाना है.
12 साल बाद कोलकाता की टीम फिर से उठाएगी आईपीएल ट्रॉफी?
मतलब, KKR के लिए संयोग पूरी तरह से बनता दिख रहा है. फिलहाल, शाहरुख खान की ये टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. मतलब प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है. अब अगर वहां से वो फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहती है तो फिर चेन्नई में 12 साल बाद एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब उठाते देखा जा सकता है, जो कि उसके लिए तीसरा मौका होगा.
+ There are no comments
Add yours