पीएम की इस टिप्पणी का शरद पवार ने दिया जवाब

Estimated read time 1 min read

परिवार का ख्याल नहीं रख सके, महाराष्ट्र क्या संभालेंगे? पीएम की इस टिप्पणी का पवार ने क्या जवाब दिया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने और मनमोहन सिंह के 10 साल के कार्यकाल की तुलना करते हैं. लेकिन मनमोहन सिंह की एक खासियत थी, वो चुपचाप काम करते थे और बिना कोई हंगामा किए देश को परिणाम देते थे.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कई वादे किए, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह की आलोचना की और उन पर टिप्पणी की. लेकिन आज वो उन्हीं के फैसलों को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं.

शरद पवार ने आगे कहा कि लोग पीएम मोदी से नाखुश हैं.
शरद पवार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने और मनमोहन सिंह के 10 साल के कार्यकाल की तुलना करते हैं. लेकिन मनमोहन सिंह की एक खासियत थी, वो चुपचाप काम करते थे और बिना कोई हंगामा किए देश को परिणाम देते थे. शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी के कामों के नतीजों के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन उनकी चर्चा, टीका-टिप्पणी और आलोचना में काफी समय खर्च हो जाता है.

पीएम ने किया शरद पवार पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  2 मई को इंटरव्यू दिया. जिस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस हमारी वजह से नहीं टूटी. पीएम ने आगे कहा कि नेतृत्व कौन करेगा? पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा इस पर पवार के घर में झगड़ा हो गया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस उम्र में वे परिवार का ख्याल नहीं रख सकते. वो महाराष्ट्र को क्या संभालेंगे? शरद पवार ने पीएम मोदी की इस अलोचना का जवाब देते हुए कहा कि मोदी ने अपने परिवार का ख्याल कहां रखा? मैं इस पर नहीं जाना चाहता. उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि चिंताजनक है. लेकिन हम उनकी व्यक्तिगत चीजों पर नहीं बोलेंगे
शरद पवार ने किया पलटवार
इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे मेरे दुश्मन नहीं हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, संकट के समय में मैं उनकी मदद करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा. जिस पर जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा कि उन्होंने लाख कहा हो, लेकिन हम प्रार्थना करते हैं कि उद्धव ठाकरे को मोदी की मदद लेने का समय न आए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours