लोक सभा चुनाव के कलेक्ट्रेट में एकल विण्डों सिस्टम स्थापित – डीएम
रिपोर्ट – जिला संवाददाता
सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों व अन्य कतिपय व्यक्तियों द्वारा वाहन, रैली, जनसभा आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट में एकल विण्डों सिस्टम स्थापित है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया है कि इस कार्य हेतु उप जिलाधिकारी रामकृष्ण, मो.नं.-8349033257 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होने बताया कि गठित एकल विन्डो सिस्टम में प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आनलाइन/आफलाइन अनुमति संबंधी आवेदनों का निस्तारण संबंधित विभाग से प्राप्त एन.ओ.सी. के आधार पर 24 घण्टे के अन्दर किया जायेंगा। उन्होने बताया कि आफलाइन प्राप्त आवेदनों का विवरण Encore पर फीड करना तथा निर्गत अनुमति की प्रति संबंधित ए.आर.ओ. संबंधित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधी टीमो व कंट्रोल रूम को देंगे।
+ There are no comments
Add yours