मार्च में नवंबर जैसा मौसम, कोहरे से वंदे भारत समेत कई ट्रेनें हुईं लेट; विमान भी डायवर्ट
वाराणसी में बारिश के बाद सोमवार को मौसम अचानक बदल गया। ग्रामीण इलाकों में कोहरा छाए रहने के चलते कई ट्रेनें और विमान प्रभावित हुईं। लहरतारा, महमूरगंज, सामनेघाट, भोजुबीर, कचहरी, पांडेयपुर, रामनगर, रोहनिया, आराजीलाइन सहित अन्य जगहों पर कोहरा छाया रहा।
दो दिन तक रुक रुककर बारिश के बाद काशी में मौसम ने ऐसी करवट ली कि सोमवार को शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोहरा छाया रहा। हवा की रफ्तार भी अन्य दिनों की तुलना में कम रही। कोहरा के कारण मार्च में नवंबर जैसा अहसास हुआ। हालांकि दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की।
मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में छह मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है। अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम अब साफ रहेगा। दिन में अच्छी धूप होने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।
मौसम की खराबी के चलते सोमवार को कई उड़ानें प्रभावित हुईं। सुबह धुंध होने के चलते हैदराबाद के विमान को लखनऊ और दिल्ली के विमान को रांची डायवर्ट किया गया। वहीं, दृश्यता कम होने के कारण कई विमानो…
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हैदराबाद से सुबह अपने निर्धारित समय 8:30 बजे एयरपोर्ट के हवाई क्षेत्र में पहुंचा लेकिन दृश्यता कम होने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो दिल्ली का विमान एक घंटे की देरी से सुबह 7.10 बजे एयरपोर्ट क्षेत्र में पहुंचा और एक घंटे हवा में चक्कर काटने के बाद रांची एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। बाद में मौसम सामान्य होने पर दोनों विमान पुन: एयरपोर्ट पहुंचे और आगे की उड़ान भरी।मौसम की खराबी के चलते वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। कैंट स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सवा घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची और दिल्ली से आने वाली ट्रेन भी लगभग एक घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पहुंची। वहीं, अपराह्न वाली वंदे भारत ट्रेन 40 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंची।
+ There are no comments
Add yours