मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, महाराणा की मूर्ति स्थापना की उठाई मांग
महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के लिए धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने मुख्य मंत्री को लिखा पत्र
लालगंज,रायबरेली
भारत में जब भी शौर्य की,वीरता की और स्वाभिमान की बात आयेगी तो एक नाम सभी की जुंबा पर होगा महाराणा प्रताप।
उक्त विचार श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए व्यक्त किए।
बताते चलें कि श्री सिंह ने महाराणा प्रताप की मूर्ति/स्मारक बनाए जाने को लेकर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पत्र लिख कर प्रेषित किया है। जनपद के जिलाधिकारी को एवम जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुखिया के नाम दिए गए पत्र में मांग की है कि रायबरेली जनपद के सबसे बड़े व्यवसायिक नगर लालगंज में मूर्ति / स्मारक बनाए जाने की मांग उठाई है। श्री सिंह ने दिए गए पत्र में मूर्ति स्थापना के लिए संभावित दो स्थानों को भी चिन्हित किया है। वहीं ये मांग उठाई जाने की जानकारी जनपद वासियों को हुई तो लोगों ने भारी संख्या में खुशी जाहिर की। लोगों का कहना है कि श्री सिंह के पत्र पर सक्षम अधिकारी व मंत्रालय जरूर संज्ञान लें। मुख्य रूप से किसान नेता रमेश सिंह, वरिष्ठ अधिव सेक्ता डॉ विनय भदौरिया,प्रख्यात गीतकार सुनील सरगम, संस्कार भारती जिलाध्यक्ष कवि वाई पी सिंह सहित भारी संख्या में लोगों ने श्री सिंह के प्रयास की सराहना की।
रिपोर्ट-असगर अली (महराजगंज)
+ There are no comments
Add yours