सुल्तानपुर- स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ की नियमावली को सीएमओ ने किया दरकिनार।लेवल टू के चिकत्सक को सीएचसी प्रभारी की कमान।जिले में जब से सीएमओ डा.ओपी चौधरी की तैनाती है।तब से सीएचसी और पीएचसी की व्यवस्था कागजों में वेस्ट और हकीकत में खस्ताहाल है।
इसकी बड़ी वजह सेटिंग गेटिंग में मनमानी नियम विरुद्ध तैनाती है।देखा जाय तो जिले में 14-15 सीएचसी संचालित है।जिसमे स्वास्थ महकमे की गाइड लाइन शासनादेश के मुताबिक लेवल थ्री के चिकित्सक को प्रभारी होना चाहिए।यहां तो सीएमओ ने नियम विरुद्ध लेवल टू के डॉक्टरों को तैनाती दी है।जबकि लेवल थ्री के करीब 19 चिकित्सक जिले में मौजूद है।उन्हे साइड लाइन कर रखा है।बानगी के तौर में धनपतगंज,कूरेभार,मोतीगरपुर में लेवल टू के डॉक्टरों को प्रभारी बनाया गया है। न तो चिकित्सक और न ही कर्मी समय से आते है।दवाएं निःशुल्क के बजाय बाहर से लिखी जाती है।
रिपोर्ट-अनुराग शर्मा (सुल्तानपुर)
+ There are no comments
Add yours