जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिवखोड़ी जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर रविवार को आतंकवादी हमला हुआ। इसमें 9 लोगों की जान चली गई और 33 लोग घायल हो गए। एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा कि आज शाम करीब 6.10 बजे राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही तीर्थ यात्रियों की बस को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया। बस ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया और बस खाई में जाकर गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रात 8.10 बजे तक सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। एसपी रियासी ने सभी लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भेज दिया है।
राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिलों में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है। मैं सभी शोक संतप्त पीड़ितों को अपनी गहरी संवेदनाएं देता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने हमले की निंदा की
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह और कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के देश में आगमन के बीच तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए एक जघन्य आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई।हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की निंदा की
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी से भयानक खबर आई है, जहां एक बस पर हुए आतंकी हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन इलाकों से पहले आतंकवादियों को पूरी तरह से हटा दिया गया था, वहां फिर से आतंकवाद की वापसी हो गई है। मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
+ There are no comments
Add yours