चार साल में इस बार जून में सबसे कम हुई बारिश

1 min read

चार साल में इस बार जून में सबसे कम हुई 48 मिमी बारिश, तापमान में गिरावट; सड़क से खेत तक भरा पानी
वाराणसी में रूक-रूक कर हुई बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत पहुंचाई है। धूप के कारण आमजन उमस से जूझ रहा है। वहीं, जिले के कई इलाकों में बारिश का पानी भी लग गया है। सीवर जाम की समस्याएं भी उत्पन्न हो गई हैं। सड़क किनारे लगे मलबे से राहगीरों को दिक्कतें हो रही हैं।
मानसून की सक्रियता बुधवार को देखने को मिली। शहर से लेकर गांव तक बारिश हुई। गांव में अधिक बारिश हुई, इससे मौसम खुशनुमा होे गया। बारिश के कारण सड़क से खेत तक पानी भर गया। मौसम विभाग ने शहर में महज पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज किया है, वहीं ग्रामीण इलाकों में भी 74 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार हैं


जुलाई माह के शुरुआत से ही मौसम ने करवट लिया है। सुबह से लेकर शाम तक बादल छाए रहने के साथ ही हवा में भी नमी बढ़ गई है। बुधवार की दोपहर से मौसम अचानक बदला। गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश हुई। शहरी इलाकों में सारनाथ, पहड़िया, सुंदरपुर, लहरतारा, कैंट, मंडुवाडीह, महमूरगंज, चेतगंज, लंका आदि जगहों पर हल्की बारिश हुई।
उधर दोपहर में ग्रामीण इलाकों में चौबेपुर, चिरईगांव, चोलापुर आदि क्षेत्र में दोपहर दो बजे से चार बजे तक अच्छी बारिश हुई। इस कारण सड़कों पर जलभराव हो गया। खेतों में भी बारिश का पानी भर गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि मानसून अब सक्रिय हो गया है। ऐसे में इस सप्ताह अच्छी बारिश के आसार हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours