यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का प्रवेश पत्र आज जारी किया जाएगा. एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी की जा चुकी है. परीक्षा राज्य भर में 3 हजार से अधिक केंद्रों पर होगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) आज, 13 फरवरी को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. हाॅल टिकट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. रजिस्टर्ड कैंडिडेट आवेदन संख्या और जन्म तिथि के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 17 और 18 फरवरी 2024 को किया जाएगा. आइए जानते हैं कि जारी होने के बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
एग्जाम दो शिफ्ट में होगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 13 फरवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. हाॅल टिकट डाउनलोड करने का लिंक यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध होगा.
प्रवेश पत्र पर एग्जाम डेट, समय, रोल नंबर, कैंडिडेट का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि आदि कई महत्वपूर्ण चीजें दर्ज होंगी.
UP Police Constable Admit Card कैसे डाउनलोड करें?
आधिकारिक वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाएं
कांस्टेबल परीक्षा एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें.
प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
Admit Card download link
यूपी पुलिस में कुल 60 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होनी हैं. एग्जाम में 50 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम होंगे. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना प्रवेश पत्र के उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. एग्जाम हाॅल में हाॅल टिकट के साथ एक वैध फोटो युक्त पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
+ There are no comments
Add yours