अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली सीएम की गद्दी पर आम आदमी पार्टी (आप) की युवा नेता आतिशी (43) बैठेंगी. फिलहाल वह राष्ट्रीय राजधानी की शिक्षा मंत्री हैं. उन्हें जितना सौम्य और शांत छवि के लिए जाना जाता है, उतना ही जमीनी स्तर पर काम के लिए भी दिल्लीवसियों और आप समर्थकों में पसंद किया जाता है. हालांकि, उनका नाता उस विवाद से भी रहा है, जो उनके उनके नाम, जाति और धर्म से जुड़ा है और लंबे समय तक इसने उन्हें सुर्खियों में रखा. यही वजह है कि वह शख्सियत तो एक हैं, पर उनके नाम ‘अनेक’ रहे. इनमें आतिशी मार्लेना सिंह, आतिशी सिंह, आतिशी मार्लिना और आतिशी शामिल हैं. इतना ही नहीं, उन्हें ईसाई से लेकर क्षत्रिय और राजपूत तक भी बताया जा चुका है.
एक नजर में जानिए कि कैसे बदलता गया आतिशी का नाम
- सबसे पहले आतिशी सरनेम में सिंह इस्तेमाल करती थीं. उनके पिता विजय सिंह है.
- बाद में लेफ्ट आइडियोलॉजी वाले पैरेट्स के चलते उन्होंने नया सरनेम यूज करना शुरू किया है, जो कि मार्क्स और लेनिन के नाम से मिलकर बना है. यह मार्लेना था, जिसे उन्हें बाद में ड्रॉप करना पड़ा.
- आतिशी की जिनसे शादी हुई है, वह भी सिंह हैं. ऐसे में उनका नाम आतिशी मार्लेना सिंह भी हुआ. हालांकि, यह नाम भी बहुत दिनों तक वह कंटीन्यू नहीं कर सकीं.
- आतिशी को विवाद के चलते मार्लेना सरनेम हटाना पड़ा. मौजूदा समय में वह सिर्फ आतिशी लिखती हैं. नाम के साथ कोई सरनेम यूज नहीं करती हैं.
+ There are no comments
Add yours