न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Estimated read time 1 min read

महराजगंज रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन के बी.ए. एवं बी.एस.सी. में प्रवेश लेने वाले नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार ,डी.एल.एड. प्राचार्य धीरेंद्र कुमार सिंह ,प्रवेश प्रभारी डॉ. अरुण चौधरी एवं छात्रों के अभिभावक के द्वारा मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया ।

कॉलेज की छात्रा ज्योति, आकांक्षा ,अनामिका ,महिमा, रूबी के द्वारा सरस्वती वंदना और अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत की मनोहर छवि प्रस्तुत की गई। डी.एल.एड. प्राचार्य ने उद्देश्य परक शिक्षा पर बल देते हुए छात्रों को जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया तो वहीं डॉ. चौधरी ने समसामयिक परिस्थितियों में शिक्षा से होने वाले परिवर्तनों का उल्लेख किया छात्र गौरव सिंह, रिचा त्रिपाठी, उपासना, लक्ष्मी पटेल ने अपने विचार प्रस्तुत किया। छात्रों के अभिभावक राधेश्याम पांडे ने कहा कि मनुष्य के विकास में शिक्षा जननी के रूप में सर्वोपरि भूमिका का निर्वहन करती है बालिकाओं का शिक्षित होना

हम सभी के लिए गर्व का विषय है।प्राचार्य प्रो.( डॉ.) अनिल कुमार ने “सब पढ़े – सब बढ़े “की भावना पर बल देते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को शिक्षा देने की संकल्पना को व्यक्त किया ।आभार ज्ञापन डॉ. रश्मि श्रीवास्तव के द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र वाजपेई के द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. जितेंद्र सिंह ,प्रेम शंकर जायसवाल , जे.सी.श्रीवास्तव ,अनीता मौर्या ,कोमल वर्मा ,अविरल गुप्ता, गुलाम शब्बानी ,प्रवीण शर्मा ,प्रवीण त्रिपाठी, खुशबू सिंह, रेखा मिश्रा , प्रमोद कुमार आदि प्राध्यापक के साथ भारी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours