आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बांटी गई पठन सामग्री
शिवगढ़ रायबरेली
शिवगढ़ क्षेत्र में नि:शुल्क संचालित हो रही कोचिंग पर सहायक अध्यापक ने बच्चों को पेन ,पेंसिल,बहुजन वर्णमाला और कॉपी देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार चुन्नीलाल खेड़ा मजरे गूढा में संत गाडगे महाराज कोचिंग सेंटर पर नि:शुल्क कोचिंग आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को विगत 8 माह से संचालित हो रही थी। जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आशाराम बीडीसी के द्वारा घासफूस की झोपड़ी के नीचे और संसाधनों के अभाव में समाज के कर्णधार बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देकर शिक्षा की ज्योती जलाएं हुए है जिससे पैसे के अभाव में गाँव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न होने पाए।
इसकी खबर जैसे ही सहायक अध्यापक जागेश्वर को लगी वह स्वयं अपने वरिष्ठजनों के साथ कोचिंग पर पहुंचकर शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों की लगन और शिक्षक की पढ़ने की दृढ़ लगन को देखकर आश्चर्यचकित हो उठे।सोमवार को शौर्य दिवस और माता सावित्री बाई फुले की जयंती से पूर्व ने नि:शुल्क कोचिंग में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को पेन,कॉपी, पेंसिल,बहुजन वर्णमाला देकर सम्मानित किया जिससे बच्चो का हौंसला कमजोर न होने पाएं।पेन, कॉपी और बहुजन वर्णमाला, पेंसिल पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान नजर आयी और उपस्थित अभिभावकों के द्वारा इस नेक काम करने की प्रशंसा भी की गई।इस अवसर पर उपस्थित सेनानिवृत अध्यापक रामचंद्र के द्वारा बच्चों को प्रेरक गीत और कहानी के माध्यम से विस्तृत ढग से समझाया इसके साथ सहायक अध्यापक जागेश्वर ने कहा शिक्षा वह चाभी है जिससे सभी प्रकार के ताले खोले जा सकते है।इस मौके पर सह अध्यापक शिवम,समाजसेवी आलोक बौद्ध,एडवोकेट समाजसेवी दीपक बौद्ध,संदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-असगर अली (रायबरेली)
+ There are no comments
Add yours