अगर पार्टी ने दिया मौका तो करूंगा रायबरेली की सेवा :: राघवेंद्र सिंह

Estimated read time 1 min read

अगर पार्टी ने दिया मौका तो करूंगा रायबरेली की सेवा :: राघवेंद्र सिंह

रायबरेली
पूर्व सांसद एवम पूर्व महा अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह का इन दिनों रायबरेली लोक सभा में लगातार संपर्क जारी है।जनपद की प्रमुख तहसीलों और नगरों के अधिवक्ता,शिक्षक एवम प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर संपर्क का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में श्री सिंह आज जनपद के बछरांवा तहसील मुलाकात करते हुए लालगंज पहुंचे जहां वरिष्ठ भाजपा नेता पशुपति शंकर बाजपेई से मुलाकात की।

तत्पश्चात में पवन सिंह के आवास पर सैकड़ो लोगो से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना आगे श्री सिंह डलमऊ पहुंचे जहां तहसील परिसर में अधिवक्ताओं से मुलाकात की और एक बैठक भी संबोधित की इसके बाद डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ से मुलाकात करने के साथ ही नहर में स्थापित महा कवि निराला की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।उसके बाद दीन शाह गौरा होते हुए विराम लिया गया।इस दौरान श्री सिंह ने लोगो को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया और लोक सभा से दावेदारी प्रस्तुत करने को कहा।
साथ ही श्री सिंह ने कहा कि अगर पार्टी भरोसा जताती है तो रायबरेली के लिए पूरी लगन से कार्य करूंगा।इस दौरान डॉ विनय भदौरिया,कवि योगेन्द्र प्रताप सिंह,चंदन सिंह राठौर,सौरभ सिंह,दिलीप प्रजापति,विनोद कुमार सिंह,अंशुमान सिंह,राम आधार मौर्य,सुजीत,श्त्रोहान बाजपेई सहित काफी संख्या में लोग साथ रहे।

रिपोर्ट- असगर अली (रायबरेली)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours