अमवन शरीफ़ में 10वां जश्ने गौसे आजम वा ईसलाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का होगाआयोजन

Estimated read time 0 min read

अमवन शरीफ़ में 10वां जश्ने गौसे आजम वा ईसलाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का होगाआयोजन

सतांव,रायबरेली आने वाली 10 नवंबर को कोंसा ग्राम पंचायत में हर साल की तरह इस साल भी जश्ने गौसे आजम का प्रोग्राम बड़ी धूम धाम से अमवन शरीफ में मनाया जाएगा जिसमें लंगरे कादरिया का एहतिमाम बाद नमाजे जुमा किया जाएगा।तथा बाद नमाजे ईशा जलसा का भी प्रोग्राम किया जायेगा जिसमें बड़ी दूर दराज से आने वाले मौलाना अब्दुल हफीज रजा ईस्माइली बहराइच,हज़रत अल्लामा व मौलाना सय्यद अंसार मिया साहब अमेठी,हज़रत मौलाना राशिद रजा साहब बहराइच,हजरत मौलाना अबरारूल कादरी गुरुबक्शगंज, हजरत अल्लामा व मौलाना रियाज अहमद मिस्बाही हमीरपुर,व हाफिज मोहम्मद यासीन रजा लच्छीखेड़ा आदि लोग शिरकत फरमाकर जलसे को कामयाब बनाएंगे।

इस प्रोग्राम में क्षेत्रीय गांव के लोग जलसे का आनंद लेने अमवन शरीफ पहुंच कर सबाबे दाराएन हासिल करेंगे यह जलसा क्षेत्र का बहुत ही अजीमुस्सान जलसा माना जाता है,जिसमें इस जलसे को कामयाब बनाने के लिए अमवन शरीफ़ की कमेटी का पूरा सहयोग रहेगा।ग्यारहवीं शरीफ शुरू होते ही अमवन शरीफ़ में लोग बड़े ही अदबो एहतराम के साथ अपने अपने घरों में फातिहा दिलाते हैं और गैसे पाक के नाम लंगर भी खिलाते हैं। ग्यारहवीं शरीफ शुरू होते ही मजार शरीफ़ की खूब सजावट करते हैं तथा शाम को मगरिब के बाद मजार शरीफ पर लोग फातिहा पढ़ते और अमन चैन की दुवाएं व मिन्नते मांगते हैं।

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours