कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकराई।
खीरों,रायबरेली। थाना क्षेत्र के पाहो-कलुआखेड़ा मार्ग पर गुमदापुर गाँव के पास स्थित तालाब के नजदीक गुरुवार को सुबह लगभग ग्यारह बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। जिससे कार पर सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक युवक को मामूली चोटें आईं। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक घायल का उपचार सीएचसी खीरों में चल रहा है।
गुरुवार को सुबह बैशनखेड़ा मजरे पाहो निवासी विकास सिंह पुत्र दिनेश सिंह (20), स्मित सिंह पुत्र दिनेश सिंह (20), आयुष सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह (20) और सत्यांश सिंह पुत्र गुड्डू सिंह (18) कार द्वारा डुमटहर गाँव में स्थित पीर पैगम्बर बाबा के मन्दिर में दर्शन करने गए थे। सभी लोग मन्दिर से दर्शन कर लगभग ग्यारह बजे कार द्वारा अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार पाहो-कलुआखेड़ा मार्ग पर गुमदापुर गाँव के किनारे स्थित लच्छी तालाब के पास पहुंची, तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक बबूल के पेड़ से टकरा गई। जिससे कार पर सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से विकास सिंह, स्मित सिंह और आयुष सिंह को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सत्यांश सिंह का इलाज सीएचसी खीरों में चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ इफ्तिखार अहमद ने बताया कि तीन घायल युवकों की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक घायल युवक का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
+ There are no comments
Add yours