अपने घर से बरतन चोरी करने वाला अभियुक्त अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ गिरफ्तार-
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 05 जनवरी 2024 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-04/2024 धारा-457/380/411 भादवि से संबंधित अभियुक्त दीपू पुत्र स्व0 रामकिशोर निवासी पूरे मेहरबान थाना डीह जनपद रायबरेली को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी किये गये बरतन व 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के नवलगंज मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना डीह पर मु0अ0सं0-05/2024 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पूछताछ का विवरणः
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि वह नशे करने का आदी है। पैसे न होने के कारण उसने अपने ही घर से बरतन चोरी किये थे।
नाम पता अभियुक्तः-
दीपू पुत्र स्व0 रामकिशोर निवासी पूरे मेहरबान थाना डीह जनपद रायबरेली ।
बरामदगीः-
03 अदद परात, 01 अदद थाल, 03 अदद थाली, 02 बटुआ, 02 अदद कलश, 02 अदद कटोरी, 01 लोटा, 01 टिफिन, 01 भगौना (सभी पीतल के मुकदमा उपरोक्त से संबंधित) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उप-निरीक्षक मानसिंह थाना डीह रायबरेली ।
2. मुख्य आरक्षी कमलेश मौर्या थाना डीह रायबरेली ।
3. आरक्षी सुहेल अहमद अंसारी थाना डीह रायबरेली ।
4. आरक्षी विनीत कुमार थाना डीह रायबरेली।
रिपोर्ट- असगर अली रायबरेली
+ There are no comments
Add yours