मोहर्रम का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया
बछरावां रायबरेली
थुलेंडी कस्बे में मोहर्रम का त्योहार मनाया गया मोहर्रम के दसवीं दिन कज़ियाँना चौक से ताजिया का जुलूस अकीदत मोहब्बत के साथ निकाला गया कस्बे के मुस्लिम समुदाय द्वारा मातम करते हुए गम का इजहार किया गया ताजिया जुलूस निर्धारित रास्ते से सहन चौक होकर देर शाम सलमानी चौक से देर रात कजियाना चौक से सलाम पढकर कर्बला में दफन कर दिया गया ।।
पूर्व ग्राम प्रधान राजू रायनी ने बताया कि मोहर्रम का त्योहार इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है उन्होंने ईमान के रास्ते पर चलते हुए अन्याय और जुल्म के खिलाफ जंग में अपनी शहादत दी थी मोहर्रम में मुस्लिम समुदाय में शोक का माहौल है,, युवा समाजसेवी गोलू रायनी ने बताया कि इस्लाम की मान्यता के अनुसार इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन 680 ईस्वी में मोहर्रम की 10वी तारीख को कर्बला के मैदान में ईमान और हक की लड़ाई में शहीद हो गए थे उसी की याद में मोहर्रम गम का महीना मनाया जाता है ।।
इस मौके पर थुलेंडी चौकी इंचार्ज वागीश मिश्रा, पूर्व ग्राम प्रधान थुलेंडी राजू रायनी, हाजी असलम, कुतुब भाई,चाँद मिया,नाजिम अली,खादिम अली,अनवर हाश्मी, तुफ़ैल, फ़ुजैल मंसूरी,अर्सलान अंसारी,आफताब अंसारी,ज़ैद हाश्मी,रेहान अंसारी,खुर्शीद, अदनान,पिरे अली,आमिर खान,सादाब मंसूरी,कैफ,फ़ैज़ रायनी, सहित हजारों की तादाद में लोग रहे पुलिस प्रशासन भी उपस्थित रहीं ।।
+ There are no comments
Add yours