बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 75 क्षय रोगियों को लिया गया गोद

Estimated read time 0 min read

बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा क्षय पीड़ितों हेतु पोषण किट का वितरण कार्यक्रम

बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 75 क्षय रोगियों को लिया गया गोद

रायबरेली, 15 दिसंबर 2023

राष्ट्रीय क्षय(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में शुक्रवार को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड के यूनिट हेड बिप्लव बोस के द्वारा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को सांकेतिक रूप में किट देकर किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव (आई ए एस) ने एक और बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 75 क्षय रोगियों को एवं अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी प्रदीप कुमार सिंह ने भी गोद लिया । इस संबंध में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने बताया कि क्षय रोगियों को गोद लिए जाने का कार्यक्रम साल 2019 में राज्यपाल के आह्वान पर शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषणात्मक और भावनात्मक सहयोग दिया जा सके ।


जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि गोद लिए क्षय रोगियों को इलाज के दौरान पोषण पोटली दी जाती है जिसमें प्रोटीनयुक्त युक्त आहार जैसे दालें, सत्तू, मूंगफली और गुड़ आदि दिया जाता है । टीबी के इलाज में नियमित दवाओं के सेवन के साथ प्रोटीनयुक्त आहार का अहम भूमिका होती है ।
उन्होंने बताया कि जनपद में टीबी 3174 क्षय रोगियों को अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाएं, शैक्षणिक , औद्योगिक संस्थाओं, संभ्रांत व्यतियों द्वारा गोद लिया गया है ।

इस दौरान जिला छह रोग अधिकारी डॉ अनुपम सिंह,डीपीसी अभय मिश्रा लैब पर्यवेक्षक दिलीप सिंह वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्रा बिरला कॉरपोरेशन के मानव संसाधन प्रमुख हेमंत किशोर,शिव गोविंद उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours