छात्र, नौजवान विरोधी है भाजपा सरकार-इं0 वीरेन्द्र यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार अगस्त क्रांति दिवस 09 अगस्त से समाजवादी पार्टी रायबरेली के युवा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों द्वारा छात्र नौजवान पी0डी0ए0 जनजागरूकता अभियान चलाने की शुरूआत समाजवादी पार्टी कार्यालय से कार्यक्रम प्रभारी विपिन मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड की उपस्थिति में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव ने कहा कि देश की आजादी में अगस्त क्रांति का महत्वपूर्ण योगदान है समाजवादी नेता अरूणा आसिफ अली, डा0 राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण, ऊषा मेहता आदि नेताओं ने महात्मा गांधी के करो या मरो के नारे पर संकलित होकर देश की आज़ादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी उन्हीं समाजवादी नेताओं की प्रेरणा से वर्तमान भाजपा सरकार की छात्र विरोधी, युवा विरोधी नीतियों को उजागर करने हेतु जनजागरण किया जा रहा है। उ0प्र0 की भाजपा सकरार में प्रतियोगी परीक्षाओं सहित नीट की भी परीक्षा के पर्चे लीक हो रहे है, महाविद्यालयों में छात्रों की फीस वृद्धि एवं शिक्षा के नाम पर आर्थिक शोषण, छात्र संघ चुनाव बहाली, आदि अनेकों मुद्दों को लेकर युवा संगठन जनपद की सभी विधान सभाओं के प्रत्येक गावों में जाकर जनजागरण का कार्य 10 सितम्बर तक एक महीना किया जायेगा।
कार्यक्रम प्रभारी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा ने युवा पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 09 अगस्त से 31 अगस्त तक समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान 2 सितम्बर को वृक्षारोपण, 3 एवं 4 सितम्बर को महाविद्यालय में छात्रों की समस्याओं पर शिविर लगाकर सुझाव लिए जायेंगे। 5 सितम्बर को छात्र सम्मेलन कर शिक्षकों का सम्मान समारोह, 7 सितम्बर को संगोष्ठी कर वर्तमान राजनीति में छात्र छात्राओं एवं युवाओं की भूमिका पर विचार एवं 10 सितम्बर को मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह किया जायेगां
कार्यक्रम का संचालन महासचिव मो0 अरशद खान ने किया। इस अवसर पर यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष अजय यादव, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष फहीम अहमद समाजवादी छात्र सभा अध्यक्ष शुभम लोहिया द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु विस्तृत विचार रखे। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष रजेश मौर्य, नीलेश यादव, संदीप शुक्ला, मो0 सलीम, शकील मंसूरी, अखिलेश माही, विश्वास द्विवेदी सहित अनेकों पदाधिकारियों द्वारा सम्बोधित कर छात्र नौजवान जन जागरण अभियान पर विस्तृत चर्चा किया। कार्यक्रम में सैकडों युवा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इं0 वीरेन्द्र यादव
जिलाध्यक्ष
+ There are no comments
Add yours