बोलेरो की टक्कर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत

1 min read

बोलेरो की टक्कर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत

परिवार में मचा कोहराम

खीरों,रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव डुमटहर निवासी एक युवक रविवार दोपहर बाद बाइक द्वारा अपनी ससुराल जा रहा था। रास्ते में एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो के अज्ञात चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से उसे पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक की फाइल फोटो

मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ने खीरों क्षेत्र के गांव डुमटहर निवासी संदीप कुमार (22) पुत्र स्व० शिवकुमार ने बीते लगभग एक साल पहले उन्नाव जिले के थाना क्षेत्र बारासगवर के गांव दौदापुर की निवासिनी खुशबू पुत्री राकेश कुमार के साथ कोर्ट मैरिज किया था। रविवार को दोपहर बाद लगभग दो बजे वह बाइक द्वारा अपनी ससुराल दौदापुर जा रहा था। वह जैसे ही बाइक लेकर उन्नाव जिले के थाना क्षेत्र बिहार के पाटन-धानीखेड़ा मार्ग पर स्थित गांव कुंभी के पास पहुंचा। उसने आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। तभी सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो के अज्ञात चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उसे एम्बुलेंस की सहायता से पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। सोमवार के शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। इस घटना से मृतक की मां तारावती, भाई दिलीप कुमार और कुलदीप कुमार सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours