चिकित्सा नाऊ संस्था का वृहद स्तर पर समरसता भोज हुआ सम्पन्न

1 min read

चिकित्सा नाऊ का समरसता भोज सम्पन्न

जनपद रायबरेली के गरीब, पात्रों एवं असहायों की सेवा के लिए विख्यात हो चुकी ख्याति प्राप्त चिकित्सा संस्था चिकित्सा नाऊ का वृहद स्तर पर समरसता भोज सम्पन्न हुआ। समरसता भोज में बतौर अतिथि पधारे वरिष्ठ समाजसेवी डा0 बृजेश शुक्ला ने बताया कि एक साथ बैठकर भोजन करने से आपसी प्रेम बढ़ता है, वर्तमान समय में तोड़ने एवं बांटने की साजिश चल रही है, जिसके प्रति सतर्क एवं सजग रहने की आवश्यकता है, यदि हम एकजुट रहेंगे तो राष्ट्र विरोधी शक्तियाँ अपने उद्देश्य में कभी सफल नहीं हो सकती है। श्री शुक्ला ने समरसता भोज के सफल संचालन हेतु चिकित्सा नाऊ की टीम को बधाई दी।

चिकित्सा नाऊ के प्रबन्ध निदेशक पल शुक्ला ने बताया कि हमारा चिकित्सालय समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है, जिससे पात्र, गरीब लोगों को उचित सुविधायें प्राप्त हो सकें, आपसी प्रेमभाव एवं समाज की सेवा कैसे की जाए इसलिए हम सब एक साथ बैठकर विचार-विमर्श करते रहते हैं। श्री शुक्ल ने बताया कि चिकित्सा नाऊ हास्पिटल में समाजसेवी संगठनों, वरिष्ठ नागरिकों एवं पत्रकार बन्धुओं को जाँच में चालीस प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है, जनपद अभी तक कैल्शियम एवं थायराइड की जाँच से वंचित था, मरीज को जाँच के नाम पर एक-दो दिन का इन्तजार करना पड़ता था, वह भी हमारे चिकित्सालय में उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि शहर के राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में चल रही प्रदर्शन/रायबरेली महोत्सव में चिकित्सालय द्वारा शुगर की जांच निःशुल्क हो रही है, जनपद का कोई भी व्यक्ति जाकर निःशुल्क जांच का लाभ उठा सकता है।
इस अवसर पर डा0 जावेद, डा0 नम्रता मोदी, डा0 संगीता, डा0 जावेद, डा0 पूजा गुप्ता, वंशिका जैन, शेफाली, लोलार्क नाथ, राहुल पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours