अवैध तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के खीरों सेमरी मार्ग पर महिपालपुर गांव के पुल के पास शुक्रवार की रात को खीरों पुलिस ने एक युवक के कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि उपनिरीक्षक ओपी सिंह शुक्रवार की रात को सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा खीरों-सेमरी मार्ग पर महिपालपुर गांव के पुल के पास एक युवक के अवैध तमंचा और कारतूस के साथ खड़े होने की सूचना मिली। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा। जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। उक्त युवक ने खुद को कालूपुर निवासी मनोज कुमार उर्फ चमन पुत्र चन्दनलाल बताया। निरीक्षण करने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी मनोज कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
+ There are no comments
Add yours