बढ़ती बीमारियों को देखते हुए यूनिटी हॉस्पिटल ने उठाया बड़ा कदम और मेडिकल कैंप लगकर बांटी फ्री दवाईयाँ
कैंप की मेजबानी कर रहे मुख्य अतिथि के रूप में गुलशेर व वाजिद खान का खास योगदान रहा
बछरावां,रायबरेली : पश्चिम गांव मार्केट में निःशुल्क चिकित्सा कैंप का अयोजन किया गया जिसमें 180 से अधिक लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया इस चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से डॉoए खान एमबीबीएस,डॉoराहुल मिश्रा एमबीबीएस एम एस(लीवर रोग विशेषज्ञ)डॉoवेद सिंह,डॉoविवेक श्रीवास्तव,डॉoअनस,डॉoआकाश श्रीवास्तव,डॉक्टर बी रावत(स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉo सुधा सिंह एम बी बी एस एम डी(स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)उपस्थित हुए व ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई उल्लेखनी है
कि स्वाथ्य देख भाल की पहुंच और सामर्थ्य महत्व पूर्ण मुद्दे है और चिकित्सा पश्चिम गांव में सम्बोधित करने के लिए एक सहसीय कदम उठाया शिविर को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर राहुल मिश्रा ने कहा कि आंत एवं लीवर रोग को अक्सर लोग नजर अंदाज कर दिया जाता है और अंत लीवर से संबंधित प्रश्नों का समाधान करना और स्वास्थ्य लीवर बनाए रखने के लिए मार्ग दर्शन प्रदान करना फायदे मंद है डाक्टर बी रावत एवं सुधा सिंह ने कहा की इस शिविर के माध्यम से हम स्वस्थ्य संबंधी चिंताओं को जल्दी पहचानने और व्यक्तियों को स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए मार्गदर्शन करने में सक्षम है शिविर की सफलता के बारे में बोलती हुई डाक्टर सुधा एवम् बी रावत ने कहा कि हमारा लक्ष्य गुणवत्ता पूर्ण स्वस्थ्य देखभाल को सभी के लिए सुलभ बनाना है और मै समुदाय से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखकर रोमांचित हूं इस कैंप का अयोजन अजहर सिद्दीकी,अमीर खान,उमेर खान के द्वारा किया गया है,इस कैंप की सराहना पूरे पश्चिम गांव में हुई।
संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली
+ There are no comments
Add yours