बीएमपीएस छात्रों को संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए तत्पर रहेगा-सुनील सिंह
हवन पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ नौ दिवसीय श्री राम कथा का भव्य समापन।
क्षेत्रीय और दूर दराज से आए सैकड़ो की संख्या में भक्ति गणों ने जमकर प्रसाद चखा।
लालगंज,रायबरेली। कस्बे के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में हवन पूजन और विशाल भंडारे के साथ नौ दिवसीय श्रीराम कथा का समापन हुआ। सैकड़ो लोगों ने भंडारे में प्रसाद चखा।
उल्लेखनीय है कि बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में 25 दिसंबर 2023 से 02 जनवरी 2024 तक श्री स्वात्मानंद जी महाराज के मुखारविंद से नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन बीएपीएस के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह के द्वारा आयोजित किया गया। जिसका समापन 02 जनवरी 2024 को हुआ और विशाल भंडारा 03 जनवरी 2024 को किया गया। समापन अवसर पर प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने कहा कि बीएमपीएस आपके पाल्यों को संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।भंडारे में सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी और दूर दराज से भक्तगण उपस्थित होकर प्रसाद चखा। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक पूर्व अध्यक्ष लालगंज सुरेश नारायण बच्चा बाबू आयोजन स्थल पर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते नजर आए।
किशन सिंह,बबलू सिंह, प्रबंधक शांतनु सिंह,प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह भंडारे में आए हुए अतिथियों के स्वागत सत्कार में तत्पर दिखे। इस अवसर पर डा एम.डी. सिंह, डॉक्टर ओपी सिंह,प्रोफेसर बैजनाथ विश्वकर्मा,रविंद्र कुमार सिंह पत्रकार,जयशंकर सिंह, ब्रह्म प्रकाश सिंह,देवेंद्र बहादुर सिंह प्रबंधक बैसवारा डिग्री कॉलेज,पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह मुन्ना, राजेश फौजी,योग प्रशिक्षक रमाशंकर बाजपेई,के.सी. गुप्ता,पप्पू गुप्ता, दीपेंद्र गुप्ता नगर अध्यक्ष सरिता गुप्ता,पीके गुप्ता,धर्मेंद्र पांडे,शेर बहादुर सिंह,अवनेंद्र बहादुर सिंह,शीतला गुप्ता,अतुल त्रिपाठी,अभिषेक शर्मा,विष्णु सिंह, यश बहादुर यादव सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय और दूर दराज से आए हुए भक्तगणों ने जमकर प्रसाद चखा।
+ There are no comments
Add yours