हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई किसानों के लिए वरदान साबित होगा

Estimated read time 1 min read

 

हाईटेक वेजिटेबल प्रोडक्शन इकाई शिवगढ़ का उद्घाटन आज

शिवगढ़,रायबरेली– एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई शिवगढ़ का उद्घाटन शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर एमएलसी प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है

जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा

हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई बनने से शिवगढ़ क्षेत्र के किसानों के लिए एक वरदान साबित होगा। प्रोडक्शन इकाई में सभी प्रजाति की सब्जी जैसे गोभी, टमाटर, बैंगन,करेला,पत्तेदार गोभी,लौकी तरोई सहित अन्य प्रकार की सब्जियो के पौधे तैयार किए गए हैं। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उद्यान निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कल सुबह 10:00 बजे उद्घाटन कार्यक्रम है

जिसमें प्रदेश सरकार के कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह उद्घाटन करेंगे क्षेत्र के किसानों को दिखाया जाएगा की किस तरीके से पौधों की शुद्धता हाइब्रेड है। इससे किसानों को लाभ मिलेगा।कभी-कभी बारिश के समय पौधा मर जाता है बारिश से बचते हुए हमारे यहां सरकारी पौधा छूट पर दो रूपए पर पेड़ और बीज देने पर एक रूपए पर पेड़ मिलेगा।

हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई किसानों के लिए वरदान साबित होगा : विनय वर्मा

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours