जनपद में मियावाकी पद्धति से किया जाएगा वृक्षारोपण कार्य

1 min read

जनपद में मियावाकी पद्धति से किया जाएगा वृक्षारोपण कार्य

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले अहमदनगर नजूल में होने वाले वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि यहां पर मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कार्य कराया जाए। मियावाकी के अंतर्गत कम से कम स्थान पर अधिक से अधिक पौधों का रोपण किया जाता है। जिससे पर्यावरण को बचाने में सहायता मिलती है।

मियावाकी पद्धति में छोटे शहरी क्षेत्र को सघन हरित आवरण से आच्छादित किया जाता है। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण का कार्य अति शीघ्र कराया जाए। इसके अंतर्गत 1.39 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है। 2 हेक्टेयर क्षेत्र में होने वाले इस कार्य को अति शीघ्र धरातल पर लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी स्वर्ण सिंह, डीएफओ आशुतोष अग्रवाल के अतिरिक्त सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-असगर अली (रायबरेली)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours