जनता जनार्दन के सुझाव पर भारतीय जनता पार्टी बनाएगी अपना घोषणा संकल्प पत्र

1 min read

जनता जनार्दन के सुझाव पर भारतीय जनता पार्टी बनाएगी अपना घोषणा संकल्प पत्र

लालगंज रायबरेली ।आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, भारतीय जनता पार्टी मतदाताओं के सुझाव पर अपना घोषणा संकल्प पत्र जारी करेगी उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक सुशील शुक्ला ने पत्रकारों के साथ मुखातिब होते हुए कहा है।

विधानसभा संयोजक सुशील शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय संगठन के द्वारा गांव-गांव मोदी की गारंटी वैन भेजी जाएगी और उसी में सुझाव पेटिका रखी जाएगी ।इस सुझाव पेटिका में मतदाताओं से सुझाव लिए जाएंगे। मतदाता सरकार से क्या अपेक्षा करता है उसे घोषणा संकल्प पत्र में समाहित किया जाएगा।

भाजपा सबका साथ -सबका विकास, सबका विश्वास और सब की सहभागिता से संकल्प पत्र बनाएगी। विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र बहादुर सिंह दाढ़ी ने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने का कार्य करती है ।इसीलिए गांव-गांव से मोदी जी के समर्थन की आवाज आ रही है ।

जनता जनार्दन खुद भाजपा की कार्यशैली से संतुष्ट होकर वोट करेगी। वीडियो वैन के संयोजक भाजपा नेता दीप प्रकाश शुक्ला ने कहा कि हर युवा को रोजगार, हर घर को राशन और हर महिला की सुरक्षा मोदी की गारंटी है। भारत को और अधिक विकसित करने के लिए लोगों के सुझाव लिये जाएंगे ताकि लोगों के मन की बात को समझ कर उसे घोषणा संकल्प पत्र में सम्मिलित किया जाए ।मंडल अध्यक्ष मनोज अवस्थी और जगन्नाथ पांडे , चुनाव संचालन समिति मीडिया प्रभारी शिवम गुप्ता व अभय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली से जनता प्रभावित है और जनता मान चुकी है कि मोदी जी ही देश के लिए बढ़िया प्रधानमंत्री हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours