जिलाधिकारी ने देर रात किया रैन बसेरों का निरीक्षण
जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
रायबरेली,30 दिसम्बर। जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने हाड़ कंपाती ठंड के बीच देर रात रैन बसेरों का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शहर में जल रहे अलावो की जानकारी लेने के साथ ही जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। जिलाधिकारी ने शहर में अस्पताल चौराहा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सुपर मार्केट सहित आधा दर्जनों रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अलाव सभी प्रमुख चौराहों पर नियमित रूप से जलते रहे। जिससे ठंड में किसी को परेशानी ना हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरतमंदो को जागरूक किया जाए कि वह खुले आसमान के नीचे ना सोये,उनके लिए रैन बसेरों का निर्माण किया गया है।
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट बाबूराम, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
पत्रकार असगर अली महाराजगंज रायबरेली
+ There are no comments
Add yours