जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ
रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश दिवस के शुभ अवसर पर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन खिलाड़ियों के योगदान से भारत का नाम विश्व पटल पर प्रदर्शित होता है।
उन्होंने कहा कि हाल ही के दिनों में होने वाले एशियाई और विश्व खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को नशे जैसी बुरी चीजों से दूर रहना चाहिए क्योंकि यह युवाओं के लिए आइकन का काम करते हैं। युवा उनसे बहुत प्रेरित होते हैं।
खिलाड़ी,अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं अतः खिलाड़ियों को नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ यूपी दिवस 24 जनवरी से हो रहा है। जिसमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और एथलीट जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें बालक और बालिका वर्ग के अलग-अलग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी के अतिरिक्त खेल विभाग के कर्मचारीगण और जिले के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-असगर अली(रायबरेली महराजगंज।)
+ There are no comments
Add yours