श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं : आचार्य ललित कृष्ण शास्त्री
कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर हुई शामिल
लालगंज(रायबरेली)!विकास खंड़ लालगंज के अंतर्गत कनकापुर गांव में सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरु हुई!कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं!
तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से कथा का शुभारंभ करते हुए श्री धाम वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य श्री ललित कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा,ऐसी कथा है,जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है!इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है,इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है!
उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है,जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें!श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है!इस अवसर पर शिव भवन सिंह,सरिता सिंह,राम बहादुर सिंह,शिव मूर्ति सिंह,बृजेश सिंह,अवधेश सिंह,शिवांक सिंह,अमित सिंह,डॉ आशीष सिंह,आर्यन सिंह,शिवपूजन सिंह आदि सैकड़ों कथाप्रेमी उपस्थित रहे!
रिपोर्ट-असगर अली
+ There are no comments
Add yours