मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली जिले को दी बड़ी सौगात
# प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 34 माध्यमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प
फर्स्ट एडिटर रायबरेली ब्यूरो।
रायबरेली_मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली को बड़ी सौगात दी हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली जिले में 1849.50 लाख रुपए से 34 माध्यमिक विद्यालयों में बनने वाले अतिरिक्त कक्षा कक्ष का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया।
इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं की सुविधाओं के लिए 34 माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था,शौचालय, अतिरिक्त कक्षाएं, भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष, मल्टीपरपज हाल के साथ-साथ पुस्तकालयों का निर्माण कराया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने कहा है कि इस योजना के लागू हो जाने से विद्यालय सुंदर व स्वच्छ दिखेंगे जिससे पढ़ाई की व्यवस्था सुविधाजनक होगी तथा छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि होगी। इस कार्यक्रम का वर्चुअल लोकार्पण एनआईसी रायबरेली में देखा गया।इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-असगर अली
+ There are no comments
Add yours