नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़िता से ठगे लाखों रुपए

Estimated read time 1 min read

नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ित ने लाखों रुपए ऐंठने का लगाया आरोप।

खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव अतरहर निवासिनी एक युवती को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने उससे दो लाख चौंसठ हजार ठग लिए। खीरों पुलिस ने एसपी रायबरेली के आदेश पर पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

IMAGE SOURCE :INTERNET

अतरहर निवासिनी पायल पुत्री राम शंकर ने एसपी रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरे गांव के विकास शुक्ला तथा विवेक शुक्ला पुत्रगण रजनी कांत शुक्ला और रजनी कांत शुक्ला पुत्र बद्री प्रसाद शुक्ला ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लगभग दो साल पहले मुझसे दो लाख चौंसठ हजार रुपए ले लिए थे। नौकरी न मिलने पर मैने पैसा वापस देने को कहा लेकिन मुझे पैसा वापस नहीं मिला।मैने एसपी रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की।

जिस पर पुलिस चौकी लल्लाखेड़ा में पुलिस और गांव के संभ्रांत लोगों के सामने प्रतिपक्षी गणों ने 15 सितंबर को 50 हजार और शेष रकम प्रतिमाह किस्तों में वापस करने को कहा। लेकिन फिर भी पैसा वापस न मिलने पर मैने फिर से एसपी रायबरेली को प्रार्थना पत्र दिया। मुझे सीओ कार्यालय लालगंज में बुलाकर मेरा बयान लिया गया। तब से लगातार प्रतिपक्षी मेरे ऊपर सुलह समझौता करने का दबाव बना रहे हैं और समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours