बछरावां में क्रय विक्रय समिति में पीसीएफ का खुला सरकारी धान खरीद केंद्र

Estimated read time 1 min read

बछरावां में क्रय विक्रय समिति में पीसीएफ का खुला सरकारी धान खरीद केंद्र

बछरावां रायबरेली — बछरावां के पटेल नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी के आग्रह पर व जनपद के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अगुवाई में आखिरकार सरकारी अफसरो की देखरेख में धान खरीद केंद्र का उद्घाटन किया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12:00 बजे जनपद के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने काफिले के साथ मौके पर पहुंचकर उद्घाटन किया। वहीं धान खरीद के बारे में अधिकारियों से संवाद भी किया।

वहीं इसके साथ ही साथ अधिकारियों की लचर कार्यशैली के कारण किसानों के सामने मौके पर भी पीसीएफ के डीएस अतुल चौधरी व डिप्टी आरएमओ सोनी गुप्ता को कड़ी फटकार भी लगाई। वही अपने निजी सचिव को बिंदु को नोट करने के लिए कहा और यह भी बताया कि तुम्हारी हीलाहवाली को हम मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। उसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी के साथ फीता काट कर धान खरीद केंद्र का उद्घाटन किया। वहीं किसानों को किसी भी समस्या के लिए अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया और यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी की यह सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सतत प्रयासरत है। वही इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा के साथ सैकड़ो की संख्या में किसानों ने माल्यार्पण करके मंत्री जी का स्वागत किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours