नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विधिक संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

1 min read

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विधिक संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

रायबरेली
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर ए0डी0आर0 सेन्टर, छजलापुर, रायबरेली में विधिक संगोष्ठी का आयोजन तरुण सक्सेना माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली के निर्देशानुसार किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली उमाशंकर कहार द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया।

इस अवसर पर सचिव द्वारा बताया गया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के स्वाधीनता आन्दोलन के नायकों में से एक नेताजी की जीवनी, उनके विचार और उनका कठोर त्याग प्रेरणादायक है।

इस अवसर पर मध्यस्थ अधिवक्ता अलका सिंह राजपूत द्वारा पराक्रम दिवस के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किये गये। पराविधिक स्वयं सेवक अजय कुमार बाजपेयी के द्वारा पराक्रम दिवस के महत्व पर चर्चा की गयी। संगोष्ठी में मध्यस्थ अधिवक्ता मान सिंह, चन्द्रलोचन श्रीवास्तव, अर्चना चौधरी व पराविधिक स्वयं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- असगर अली (रायबरेली)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours