प्रेस नोट दिनाँक 06 दिसम्बर 2023 जनपद रायबरेली
पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा 72वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर में सिल्वर मेडल जीतने वाली महिला आरक्षी को सम्मानित किया गया-
ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर (AIPSCB) हरियाणा पुलिस द्वारा आयोजित किया जाता है जिस क्रम में 72 वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर का आयोजन 4 से 8 अक्टूबर 2023 (पांच दिवसीय) तक हरियाणा के करनाल ज़िले के मधुबन अकादमी स्टेडियम में किया गया। अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में देशभर के अलग-अलग राज्यों के अर्धसैनिक बलों की 36 टीम के 2561 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
72वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर में महिला आरक्षी दीक्षा गुप्ता द्वारा सिल्वर मेडल जीतनें पर देश में रायबरेली पुलिस का गौरव बढ़ाने पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा महिला आरक्षी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली
+ There are no comments
Add yours