प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जुड़े हैं 08 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र

1 min read

वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत माह अक्टूबर 2023 तक कुल 1041गर्भवती ने लिया ई-रूपी वाउचर का लाभ
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जुड़े हैं 08 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र
रायबरेली , 3 नवंबर 2023
जनपद में सभी सीएचसी पर गर्भवती को ई रूपी वाउचर के माध्यम से निजी अल्ट्रा साउंड सेंटर पर भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल रही है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अप्रैल से अभी तक कुल 1041 गर्भवती ने इस व्यवस्था का लाभ उठाया है | प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) के तहत जिले के 08 निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को सूचीबद्ध किया गया है |
सभी 08 अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर ई-रूपी बाउचर के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया आसान हो गई है | इस प्रक्रिया में लाभार्थियों को किसी तरह के शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है ।
इस व्यवस्था के शुरू होने से गर्भवती को अल्ट्रा साउंड कराने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है | वह नजदीकी सूचीबद्ध डायग्नोस्टिक केंद्र पर जाकर अपना अल्ट्रा साउंड करवा सकती है | अल्ट्रा साउंड करवाने से गर्भस्थ शिशु की स्थिति के बारे पता चल जाता है और कोई समस्या होने पर समय से उसका प्रबंधन हो जाता है |


मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं | इसी क्रम में यह व्यवस्था की गई है जिससे कि गर्भवती को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े | पीएमएसएमए के तहत उच्च जोखिम
की गर्भावस्था की पहचान कर और उसका समय से प्रबंधन कर हम माँ और बच्चे दोनों की जान बचा सकते हैं |
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री यासीन अहमद बताते हैं कि हर माह की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी ब्लॉक सीएचसी परप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर कोई भी गर्भवती किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर आकर अपनी एवं अपनी गर्भस्थ शिशु की जांच करा सकती है।

इस व्यवस्था में लाभार्थी का विवरण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ई-रुपी वाउचर साइट पर अपलोड किया गया है |अपलोड होने के बाद ई- रूपी वाउचर जेनेरेट होकर लाभार्थी के मोबाइल पर पहुँच जाता है एवं लाभार्थी को एक संदेश प्राप्त होता है | लाभार्थी इस ई- रूपी वाउचर के साथ नजदीकी सेवा प्रदाता अल्ट्रा साउंड केंद्र पर जाता है | अल्ट्रासाउंड होने के बाद लाभार्थी के मोबाइल पर एक ओटीपी आता है | ओटीपी को सेवा प्रदाता को देने के बाद अल्ट्रा साउंड की मानक धनराशि सेवा प्रदाता के खाते में स्वतः हस्तांतरित हो जाती | यह ई-वाउचर एक माह के लिए वैध रहता है | गर्भवती चिन्हित सूचीबद्ध किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर जांच करा सकती है ।


1. रिजवी अल्ट्रासाउंड सेंटर सलोन
2. त्रिपाठी अल्ट्रासाउंड सेंटर ऊंचाहार
3. नारायण अल्ट्रासाउंड सेंटर ऊंचाहार
4. अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर सदर रायबरेली
5. शिवम अल्ट्रासाउंड सेंटर बछरावां
6. विजन डायग्नोस्टिक सेंटर बछरावां
7. लालगंज हाईटेक डायग्नोस्टिक सेंटर लालगंज
8. लाइफलाइन डायग्नोस्टिक सेंटर सदर,रायबरेली

संवाददाता असगर अली रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours