21 लाख से अधिक धनराशि से सीएससी का होगा सुदृढ़ीकरण:हर्षिता माथुर

1 min read

जिलाधिकारी की पहल से सीएससी दिनशागौरा को मिले आधुनिक स्वास्थ्य उपकरण

21 लाख से अधिक धनराशि से सीएससी का होगा सुदृढ़ीकरण:हर्षिता माथुर

रायबरेली 27 जून 2024,
जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिथा माथुर की नई पहल से कॉरपोरेट सामुदायिक जिम्मेदारी के दृष्टिगत भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड(गैस-बी0यू0) ने सीएससी दीनशागौरा के स्वास्थ्य 16 उपकरणों के आधुनिकीकरण के लिए ने 2105000 रूपये की स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
इन उपकरणों में डबल डोम सीलिंग लाइट, ईएम ड्रग ट्रॉली, लेबर टेबल,मल्टी पैरा मॉनिटर, फ्लोलर बेड, सेक्शन मशीन, रुधिर विज्ञान विश्लेषक, मल्टी पैरा रोगी मॉनिटर, जेनरेटर 25 केवीए, एलईडी परीक्षण लाइट स्टैंड मॉडल, महिला बंध्याकरण के लिए लेप्रोस्कोप, एनएसवी उपकरण, औपचारिक चैम्बर, सर्जिकल उपकरण सेट, जैव रसायन विश्लेषक, बकेट ट्रॉली (बीएमडब्ल्यू) आदि शामिल है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, बीपीसीएल की ओर से टीएम गैस यूपी-2 जितेन अधिकारी और मैनेजर सेल रायबरेली आयुष गर्ग भी उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours