रायबरेली के प्रांगण में इंटरमीडिएट विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का हुआ आयोजन

Estimated read time 1 min read

महराजगंज रायबरेली।न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल्स की शाखा न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, सलेथू , महराजगंज, रायबरेली के प्रांगण में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक प्रबंधक डॉ• शशिकांत शर्मा ,प्रधानाचार्य एन एस पी एस त्रिपुला एस•एल•प्रजापति , प्रधानाचार्य सलेथू राजीव सिंह एवं उप -प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया|

सरस्वती मां की पूजा के पश्चात कक्षा-11 के छात्र- छात्राओं ने सभी गणमान्यों, शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं कक्षा -12 के छात्र- छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया| इस अवसर पर कक्षा -11 के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वचन दिया|


कार्यक्रम का कुशल संचालन कक्षा -11 की छात्रा निवेदिका, निधी,दर्शिका,अनुष्का,यश व अभिनव के द्वारा किया गया |
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सर्वप्रथम गरिमा गुप्ता,गरिमा त्रिपाठी,अंशिका गुप्ता,शगुन,निवेदिता,अंशिका भारतीय के द्वारा सभी गणमान्यों व अन्य सभी का स्वागत गीत के माध्यम से उनका स्वागत व अभिनंदन किया, निवेदिता सिंह के द्वारा सोलो गीत व सांभवी के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया| अनुष्का चौधरी, श्रवी गुप्ता,आराध्या,मुस्कान ,अर्पिता,प्रिया के द्वारा ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया साथ ही अभिषेक,वेदांत, सक्षम, अदिती,सोनाक्षी ,सुधांशु,अमन,निवेदिता के द्वारा म्यूजिकल एक्ट प्रस्तुत किया गया |

कक्षा -12 के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विद्यालय की ओर से प्रत्येक विद्यार्थी को स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई|
इसी क्रम में कुछ छात्र व छात्राओं को पूरे- वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में विशेष प्रदर्शन के लिए उपहार देकर पुरस्कृत किया गया जिनमें – ” बेस्ट पर्सनैलिटी मेल” – आर्यन वैश्य, “बेस्ट पर्सनैलिटी फीमेल”- नित्या ओम, “स्टूडेंट- ऑफ द ईयर”- वैशाली अवस्थी, “बेस्ट स्पोर्ट पर्सन”- शुभम यादव,”बेस्ट एचीवर अवार्ड”- नैतिक श्रीवास्तव , ” स्टार परफॉर्मर ऑफ कल्चरल एक्टिविटी अवार्ड” – प्रभांशी शुक्ला , “पेरेनियल स्टूडेंट अवार्ड”- आख्या, अनन्या,अनामिका,जाह्नवी, कल्पना, नबा,प्रभांषी,स्नेहा,साक्षी,स्वाति,आदित्य, प्रांशू, ऋषी,रोहित,रजत,सूर्यांश व “100% अटेंडेंस अवार्ड” – प्रिया यादव,आदित्य यादव,यश कश्यप,जाह्नवी गुप्ता को दिया गया|


तत्पश्चात कक्षा -12 के छात्रों द्वारा प्रबंधक महोदय को स्मृति- चिन्ह भेंट किया गया |
इस मौके पर प्रबंधक महोदय डा० शशिकांत शर्मा जी ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि परिश्रम ही हमें सफलता की मंजिल तक पहुंचाता है इसलिए हमेशा परिश्रम करते रहना चाहिए, शिक्षा ही वह सफलता की कुंजी है जो हर खुशियों के द्वार को खोल देती है, उम्मीद करता हूं कि आगे भी आप सभी ऐसी ही लगन और मेहनत से अपने सभी कार्य करते रहेंगे और आगे चलकर नई -नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे और साथ ही इस स्कूल का नाम भी रोशन करेंगे |

आप सभी को हम सब की तरफ से आने वाले सुनहरे भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं |
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे|

रिपोर्ट- असगर अली (महराजगंज)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours