राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0,ने सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम के अधिकारी/कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

1 min read

राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0,ने सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम के अधिकारी/कर्मचारियों को किया पुरस्कृत।

लालगंज रायबरेली। राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 द्वारा थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करने पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी व टीम में शामिल सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को 01 लाख रुपये नकद पुरस्कार तथा शॉल पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह आदि प्रदान किया। पुलिस टीम के इस उत्कृष्ट कार्य एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उपस्थित अधि0/कर्मचारीगणों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामानाएं दी। बता दें पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगायी गयी सभी 07 पुलिस टीमों ने दिन-रात अथक परिश्रम किया। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाये गये लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये और मिनट-टू-मिनट एनॉलिसिस किया गया। परिणामस्वरूप अल्प अवधि में ह्यूमन और टेक्नीकल इंटेलीजेन्स के सहयोग से दिनांक 25 नवम्बर 2023 को घटना का सफल अनावरण किये जाने में सफलता प्राप्त की और कुल 1100 ग्राम सोना (कीमत लगभग 62 लाख रुपये) बरामद किये गये तथा 02 शातिर लुटेरो को लखनऊ रेंज व रायबरेली की एसओजी/सर्विलांस और लालगंज सर्किल की पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours