मास्टर राकेश कुमार गुप्ता को पूरे भारत में कराटे मार्शल आर्ट का प्रचार-प्रसार करने के लिए किया गया नियुक्त

1 min read

मास्टर राकेश कुमार गुप्ता को पूरे भारत में कराटे मार्शल आर्ट का प्रचार-प्रसार करने के लिए किया गया नियुक्त ।

रायबरेली। लगातार निष्ठापूर्वक खेल एवं समाज में किए गए सेवा कार्य से प्रभावित होकर मास्टर राकेश कुमार गुप्ता को वर्ड मॉडर्न सोतोकान कराटे फ़ेडरेशन का पूरे भारत में कराटे का प्रचार-प्रसार करने के लिए अपना सदस्य नियुक्त किया, नियुक्ति-पत्र देते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष क्योंसी जसपाल सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र मध्य प्रदेश बिहार आदि राज्यों में कराटे का प्रचार-प्रसार करने के लिए अपना दिन रात एक कर रहे हैं वह सराहनीय योग्य है मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता इसी प्रकार पूरे भारत में कराटे मार्शल आर्ट का प्रचार-प्रसार करते रहेंगे। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम जिला क्रीड़ा सचिव अजय सिंह चंदेल जिला ओलंपिक संघ सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला एम एल साहू कराटे एसोसिएशन रायबरेली के सचिव राहुल कुमार पटेल, आशीष जायसवाल, विवेक कुमार वर्मा, शिवानी साहू, प्रशांत सिंह, अल्ताफ खान,अंश श्रीवास्तव, रोहित कुमार, शरद, आदेश सोनकर, छितेंद्र शास्त्री, धर्मवीर प्रजापति के साथ- साथ जनपद के सभी खेल प्रेमियों ने मास्टर गुप्ता को शुभकामनाएं दी,
बताते चलें कि 45 वर्षीय मास्टर राकेश कुमार गुप्ता कराटे से फोर्थ डान ब्लैक बेल्ट, कुंग- फू से सेकेंड डान ब्लैक बेल्ट के साथ-साथ अन्य कई मार्शल आर्ट संघों जैसे किक बॉक्सिंग, जु- जित्सु,थांग्ता, वोविनाम ताइक्वांडो आदि से सम्मानित है वर्तमान समय में भारत में इनके हजारों बालक व बालिकाएं शिष्य हैं इन्होंने सहारनपुर से मार्शल आर्ट सिखानें कि शुरुआत की इसके बाद 1997 में रायबरेली में आकर बस गए, रायबरेली में ताइक्वांडो के कुछ पुराने प्रशिक्षकों को छोड़कर बाकी सभी आज के प्रशिक्षक उनके ही शिष्य है जो कि कराटे के साथ-साथ अन्य मार्शल आर्ट को आगे बढ़ा रहे हैं।
इसी क्रम में विगत 27 वर्षों से देश के अलग-अलग भागों में मार्शल आर्ट सिखा रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours