श्रद्धालुओं ने गंगा आरती कर गंगा मैय्या का लिया आशीर्वाद

1 min read

डीएम के साथ चौहान गुट टीम भी गंगा आरती मे हुई शामिल

चौहान गुट अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने गंगा आरती कर गंगा मैय्या का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा के डलमऊ गंगा स्नान व मेले रविवार शाम गंगा आरती के साथ जिलधिकारी हर्षिता माथुर ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, चौहान गुट व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान, एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट भी गंगा आरती मे मौजूद रहे। गंगा मेला व स्नान के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

भोर होते ही जिले के डलमऊ गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि चौहान गुट जनपद के हर छोटे बड़े कार्यक्रमों मे हिस्सा लेता है वही इस बार भी ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले मे जिलधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ चौहान गुट व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान टीम के साथ देर शाम डलमऊ गंगा घाट पर पहुंचे। जहां पर गंगा आरती कर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले का शुभारंभ किया। जीसी सिंह चौहान ने भी गंगा आरती हवन पूजन, गंगा पूजा सहित मंच पर अपनी उपस्थित दर्ज करवाई। वही नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ व उनकी टीम की भी मौजूदगी रही। शासन के निर्देश पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं पर पैनी निगरानी के साथ जगह-जगह पुलिसकर्मी और गोताखोर तैनात किए गए थे। बीती रात 12 के बाद श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए गंगा घाट पर पहुंचें।

वही प्रशाशन ने ट्रैक्टर ट्रालियों पर बैन लगाया तो श्रद्धालुओं की भीड़ सायकिल, मैजिक, निजी वाहन सहित बैल गाड़ियों से गंगा स्नान करने पहुंचे, इस बीच जिले के सबसे बड़े डलमऊ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए अधिकारियों ने गंगा घाटों का निरीक्षण भी किया। भक्तों ने कार्तिक पूर्णिमा पर सुबह सुबह गंगा स्नान करते हुए गंगा मैय्या के जयकारों के साथ अस्था की डुबकी लगाते हुए पुरोहितो को दान पुण्य भी किया। चप्पे पर डीएम एसपी के निर्देशन पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। बिजली पानी, एम्बुलेंस सहित अन्य सुविधाएं चाक चौबंद दिखाई दी। इस मौके पर जिला प्रशाशन के साथ प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष मो0 उमर, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद ख़ान, डॉ. एमपी सिंह, संदीप पाठक, वसीम खान भी मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours