ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की तालाब में डूबने से मौत

1 min read

सुल्तानपुर- ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की तालाब में डूबने से मौत।बल्दीराय थाना क्षेत्र के बीहीनिदूरा गांव निवासी रामफेर गौतम (34) पुत्र जगराम सुल्तानपुर डायल 112 में ऑफिस ड्यूटी करते हैं।रविवार सुबह 8 बजे घर से बाइक से ड्यूटी को निकले थे।बताया जा रहा कि गाँव के बाहर ही निकले थे कि सामने से मवेशी आ जाने से बाइक सहित किनारे स्थित तालाब में जा गिरे।तालाब में जलकुंभी अधिक होने से डूबकर मौत हो गई । दीपावली के दिन हुई उसकी मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल रहा।


बीहीनिदूरा गांव निवासी रामफेर गौतम (34) पीआरवी ऑफिस में ड्यूटी करता था। दीपावली के दिन रविवार सुबह रामफेर घर से बाइक से ड्यूटी को निकला था। बताया जा रहा कि गांव के बाहर जैसे ही पहुंचा था कि रास्ते में अचानक कुछ मवेशी आ गए। इससे उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। वह रास्ते के किनारे स्थित तालाब में बाइक समेत गिर गया। दुर्घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। तालाब में पानी अधिक होने व जलकुंभी की वजह से वह बाहर नहीं निकल सका। ग्रामीणों की मदद से उसे तालाब से बेहोशी हालत में बाहर निकाला गया।

दुर्घटना का पता चलने पर बल्दीराय थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। रामफेर को ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ले जाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। सोमवार को जब उसका शव गांव पहुंचा तो अंतिम संस्कार में बीओ होमगार्ड ओमनारायण मिश्र, थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह सहित होमगार्ड के जवानों ने शव को कंधा दिया। होमगार्ड सुनील सिंह, प्रदीप कुमार यादव, सूर्यभान सिंह, वीरेंद्र शुक्ल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। दीपावली के दिन हुई इस आसमायिक मौत से परिजनों व ग्रामवासियों में शोक है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours