सुल्तानपुर- भाजपा अल्पसंख्क प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन व उसके साथियों का फ्रॉड एक बार फिर आया सामने, 20 लाख में तय किया 2 बिस्वा जमीन के एग्रीमेंट का सौदा, रजिस्ट्री ऑफिस में 2 लाख देकर धोखाधड़ी से कराया एग्रीमेंट, जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी, सत्ता की हनक दिखाकर नहीं दर्ज होने दिया एफआईआर, सीजेएम कोर्ट में पहुंची पीड़िता तो कसा शिकंजा,
जालसाजी समेत गंभीर धाराओं में अजादार सह आरोपी अब्बास आदि पर कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर, कोतवाली नगर के गभड़िया क्षेत्र से जुड़ा है मामला।
+ There are no comments
Add yours