सुल्तानपुर पुलिस द्वारा मेले में चोरी करनें वाली महिला गैंग को पकडा

Estimated read time 1 min read

थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा मेला में चोरी करनें वाली महिला गैंग को पकडा गया।

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की माल बरामद करते हुए 05 नफर अभियुक्तागण 1.गुडिया पत्नी होरीलाल 2. सावित्री पत्नी सुभाष 3. मलावती पत्नी बनारसी 4. पिंकी पत्नी छोटे 5. उर्मिला पत्नी गोवर्धन निवासिनीगण कोल्हानामऊ थाना बक्शा जनपद जौनपुर को पाण्डेय बाबा मेला से महिला पुलिस कांस्टेबल की उपस्थिति में गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्ता उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।


गिरफ्तार-
अभियुक्तागण 1.गुडिया पत्नी होरीलाल 2. सावित्री पत्नी सुभाष 3. मलावती पत्नी बनारसी 4. पिंकी पत्नी छोटे 5. उर्मिला पत्नी गोवर्धन निवासिनीगण कोल्हानामऊ थाना बक्शा जनपद जौनपुर
बरामद –
बरामदगी 1720 रूपये नगद व 4 अदद सफेद धातु के पायल 6 अदद पीली धातु के मंगलसूत्र / लाकेट , दो अदद सफेद धातु की बिछिया नगदार
पुलिस टीम –
1. उ0नि0 सुशील कुमार
2. का0 सनोज यादव
3. का0 श्रीकान्त राजभर
4. म0का0 दीपिका यादव
5. म0का0 अर्चना

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours