ब्रेकिंग यूपी प्रतापगढ़ कुंडा
अमृत सरोवर के नाम पर लाखों का घोटाला। अधिवक्ता ने ग्राम प्रधान समेत लोगों पर लगाया गंभीर आरोप। मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र। अमृत सरोवर के लिए 19 लाख रुपए का बजट हुआ था स्वीकृत। प्रधान ने फर्जी मास्टर रोल बनाकर निकाले 5 लाख रुपए। अभी तक नही हुआ कोई काम। प्रधान के क़रीबियों ने तालाब में शुरू किया मछली पालन। कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने भूमिपूजन कर किया था इस सरोवर का शिलान्यास। विकास विभाग और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना। अधिवक्ता योगेश कुमार उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर की कार्रवाई की मांग। कुंडा विकास क्षेत्र के सरियांवा गांव का मामला।
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव
+ There are no comments
Add yours