मिड डे मील में एक बार फिर खराब गुणवत्ता वाला खाना बच्चो को परोसा गया

1 min read

सरकारी स्कूल के बच्चों को खराब गुणवत्ता वाला खाना परोसे जाने का मामला सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मिड डे मील बनाने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग ने सोमवार को शहर के अलग-अलग स्कूलों में एमडीएम का वितरण करने वाली सात संस्थाओं के रसोई पर औचक छापा मारकर खाद्य उत्पादों के 20 नमूने भरे हैं। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सैंपल को विस्तृत जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है।

इन संस्थाओं से भी लिए गए सैंपल

मनभावन कल्याण समिति के कल्याणपुर में स्थित किचन से  
छत्तीसगढ़ सामाजिक संस्थान के हरजेंदर नगर स्थित किचन से
निर्बल सेवा संस्थान के संगीत टॉकीज के पास स्थित किचन से  
मांश्रिता सेवा संस्थान के वायु विहार हरजेंदर नगर स्थित रसोई से
उज्जवल सवेरा समिति मेरठ के कल्याणपुर स्थित किचन से
यूनाइटेड विकास समिति के कल्याणपुर स्थित रसोई से
मौलाना आजाद मेमोरियल सोसाइटी के घाटमपुर स्थित किचन से

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours