वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के दौरान रायबरेली के खेल शिक्षकों ने सीखे आत्मरक्षा के गुड

Estimated read time 1 min read

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के दौरान रायबरेली के खेल शिक्षकों ने सीखे आत्मरक्षा के गुड…
बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकित छात्राओं को मानसिक तथा शारीरिक रूप से शक्तिशाली बनाये जाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण छः दिवसीय  कार्यक्रम का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया गया है। जिले के क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान रायबरेली में इसका प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षा के अनुदेशकों व व्यायाम शिक्षकों को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। इस प्रशिक्षण के दौरान चाकू से आक्रमण /हाथ पकड़ना/कॉलर पकड़ना/एसिड अटैक/ पीछे से पकड़ना/चोटी पकड़ना आदि समस्याओं से आत्मरक्षा करने के गुर तथा स्कूल बैग/पानी बोतल/चूड़ी/बाल चिमटी/जूड़ा स्टिक /दुप्पटा /पेन/पेंसिल/आई.कार्ड. रिवन/ज्योमेट्री बॉक्स/फोन आदि को हथियार की तरह उपयोग करके बचाव करना भी सिखाया जा रहा है।
मुख्यता इस प्रशिक्षण में छेड़छाड़/साइबर क्राइम/महिला सुरक्षा आदि से संबंधित अपराध एवम सजा तथा कानून की धाराओं का प्राविधान भी सिखाया जा रहा है।
 इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक /  केजीबीवी विद्यालयों की 40 लाख से अधिक बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है।
विद्यालयों में तैनात शारीरिक व्यायाम शिक्षक / शिक्षिका एवं अनुदेशक द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में एक घंटे की अवधि का सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में सामान्यतः व्यायाम, योग, साफ-सफाई के साथ-साथ आत्मरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी शामिल किया गया है।
कोच विकास बाजपेई ने बताया कि क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान रायबरेली में  ब्लॉक(अमावां,छतोह,हरचन्दपुर,जगतपुर,खीरो,महराजगंज, राही,रोहनियां,डलमऊ,ऊँचाहार,जगतपुर,सरेनी,लालगंज,बछरावां,शिवगढ़,नगर )के सरकारी स्कूलों के खेल अनुदेशकों एवम व्यायाम शिक्षकों की ट्रेनिंग में चल रही है।
प्रशिक्षण के दौरान आचार्य श्री रघुराज एवम  
प्रशिक्षण प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय,प्रशिक्षण कोच विकास बाजपेई एवम् प्रशिक्षण सहायक अनिल कुमार एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अनुदेशक हिमांशु वर्मा, रुद्र यादव, सीता यादव, अमिता चौधरी, पिंकी यादव, नीलम यादव, रेनू पांडे रेनू मिश्रा , शैलजा वर्मा सोनी पटेल  एवं व्यायाम शिक्षक रेनू शुक्ला, मुन्ना लाल साहू, रमेश कुमार, राकेश पाठक, शोएब हसन, रूपेश शुक्ला, शिवशरण सिंह के साथ कस्तूरबा गांधी की खेल शिक्षिकाएं एवं तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours