उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है

1 min read

 प्रयागराज – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते सोमवार को सोरांव के जुड़ापुर दांदू गांव में घर के अंदर सो रहे बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें बुजुर्ग टीचर प्रेम प्रकाश की मौत हो गई। वहीं, पत्नी गंभीर है। बुधवार की बीती रात मेजा थाना क्षेत्र के चूड़ीहार ताल तलैया में झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें पत्नी घायल हुई और पूर्व प्रधान पति की मौत हो गई। गांव के दबंगों ने जबरन बतख ले जाने का विरोध करने पर दबंगों ने हमला किया। हमलावरों ने बुजुर्ग पूर्व प्रधान सोहनलाल (65) को बुरी तरह से पीटा। बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी चिंता देवी के ऊपर भी हमला किया गया। उसके सिर व हाथ पर गंभीर चोटें आईं। हमलावरों के चले जाने के बाद घायल पत्नी किसी तरह घसीटते हुए मिर्जापुर हाईवे पर पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मेजर धीरेंद्र सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सोहनलाल और चिंता देवी को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर ने सोहनलाल को मृत घोषित कर दिया। घायल पत्नी चिंता देवी का इलाज शुरू हुआ।
  मौके पर मौजूद मृतक सोने लाल के जीजा अशोक ने बताया कि घूरपुर इलाके के उमरी तालुका गांव निवासी पूर्व प्रधान सोहन लाल सोनकर पुत्र स्व. गुलाब सोनकर अपनी पत्नी चिंता देवी के साथ मेजा के टूड़िहार गांव के बाहर ताल तलैया में लगभग 10 दिन पूर्व से बत्तख पालन कर रहे थे। दो दिन पहले टूड़िहार गांव के ही मदारी पासी पुत्र हुबलाल सोहनलाल के बतख पालन वाले स्थान पर आया और वहां से तीन बतख जबरिया लेकर चला गया था। इसे लेकर सोहनलाल और मदारी के बीच कुछ विवाद भी हुआ था। दो अगस्‍त की शाम मदारी पासी और उसका भाई चंदन बतख लेने सोहनलाल के पास फिर आए। सोहनलाल और मदारी के बीच फिर विवाद हुआ। उस समय मदारी वहां से चला गया  फिर रात करीब 11 बजे मदारी अपने भाई के साथ लाठी-डंडा और राड लेकर सोहनलाल की झोपड़ी में घुसकर हमला कर दिया। सोहनलाल के सिर में चोट लगी, वह बेहोश हो गया। पत्नी चिंता देवी के सिर और हांथ पर गंभीर चोटें आईं |
थानाध्यक्ष मेजर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पत्नी चिंता देवी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। हत्या आरोपियों की धरपकड़ जारी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं, एसपी यमुनापार ने जानकारी दी कि पत्नी चिंता देवी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है। वह चश्मदीद गवाह भी है। मदारी और चंदन आरोपी हैं। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours